*उन्नाव डीएम के नेतृत्व में पल्स पोलियो अभियान, जागरूकता रैली हुई रवाना।*
खबर उन्नाव से है जहां, जिले में प्लस पोलियो अभियान का आगाज शुक्रवार को जागरूकता रैली के साथ हो गया। जिला अस्पताल परिसर से डीएम गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी कृति राज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।
बता दे कि डीएम गौरांग राठी ने कहा कि जिले में पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को पूरी तरह हासिल करने के लिए प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक देना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बूथ स्थापित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में लाखों बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत बूथ दिवस से होगी, जिसके बाद टीमें 15 से 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगी। उन्होंने अपील की कि अभिभावक प्लस पोलियो अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और अपने बच्चों को बूथ पर अवश्य लेकर आएं। कार्यक्रम में सीडीओ कृति राज ने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए समाज का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे। जागरूकता रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीमों, स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं ने हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को पोलियो से बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। जिला प्रशासन ने बताया कि अभियान के दौरान टीमें घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की पहचान करेंगी और मौके पर ही पोलियो की खुराक पिलाएंगी। साथ ही प्रत्येक घर के बाहर निशान लगाकर रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी बच्चे के छूटने की संभावना न रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने छोटे बच्चों को दवा अवश्य पिलाएं और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि उन्नाव को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
बाइट – गौरांग राठी , जिलाधिकारी उन्नाव।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




