महापौर की पार्षदों संग ‘चाय पर चर्चा’
जनसमस्याओं पर मंथन, विकास कार्यों को गति देने का संकल्
डिस्ट्रिक हेड | राहुल द्विवेदी
है
कानपुर। शहर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को प्रमिला सभागार में भाजपा व गैर-भाजपा पार्षदों के साथ बैठक की। ‘चाय पर चर्चा’ नाम से आयोजित इस संवादात्मक बैठक में 83 पार्षदों ने सहभागिता की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और पार्षदों से सीधे उनकी समस्याएं जानना रहा। खास बात यह रही कि यह आयोजन ऐसे समय हुआ जब भाजपा के कुछ पार्षद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में इसे महापौर की ओर से राजनीतिक और संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने सभी पार्षदों से उनके-अपने वार्डों में विकास कार्यों के दौरान आ रही बाधाओं और जनसमस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने नए साल में सभी पार्षदों को साथ लेकर शहरहित में काम करने का आह्वान किया।
महापौर ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार से हर सप्ताह एक-एक जोन में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो सके। पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
गंभीर मंथन के बीच बैठक में खुशनुमा पल भी देखने को मिले। भाजपा पार्षद महेंद्र पांडेय और सपा पार्षद सुशील तिवारी ने अपनी गायन प्रतिभा से माहौल को सरस बना दिया, वहीं सुशील तिवारी के नृत्य ने सभा में अलग ही उत्साह भर दिया।
बैठक में भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, यशपाल सिंह, गोविंद मोहन शुक्ला, वीरेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ पार्षद उपस्थित रहे।




