*उन्नाव पारिवारिक विवाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतका की मां ने लगाई न्याय की गुहार*
उन्नाव। कोतवाली सदर क्षेत्र के 16/24 सिविल लाइंस इलाके में पारिवारिक विवाद के बाद युवक धीरज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की मां शांति देवी ने कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र देकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। शांति देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उनके छोटे पुत्र धीरज सिंह की शादी लगभग पाँच वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चलता रहा और पत्नी अक्सर घर छोड़ने की धमकी देती थी। शांति देवी का आरोप है कि धीरज की पत्नी मायके से लगातार दबाव बनाती थी, जिससे उनके पुत्र के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ता गया। बता दे कि पीड़िता ने बताया कि उनका बड़ा बेटा भी परिवार की स्थिति से परेशान था और 04 दिसंबर 2025 को उसकी भी शादी प्रस्तावित थी। इसी बीच 24/25 नवंबर की रात धीरज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शांति देवी ने आरोप लगाया कि धीरज सिंह पर लगातार मानसिक दबाव था, और उसकी मौत सामान्य नहीं लगती। उन्होंने धीरज की पत्नी समेत अन्य संबंधित लोगों पर संदेह जताया है। शांति देवी ने पुलिस से निवेदन किया है कि धीरज सिंह की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि वास्तविक कारण सामने आ सके। उन्होंने कहा कि बेटे की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है और न्याय की उम्मीद में पुलिस प्रशासन की ओर देख रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई प्रचलित नियमों के अनुसार की जा रही है।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




