*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के काकादेव थाना क्षेत्र में अफवाहों का तमाशा, तो गलियों बस्तियों में मुंह नुचवा की तरह चोर आया की फर्जी अफवाहें हो रही तेज़*
चोर आया की अफवाहों से सुरक्षित रखने हेतु शहर में कानपुर कमिश्नरी पुलिस प्रशासन लगातार देर रात्रि सड़कों और गली मोहल्ले में पैदल गस्त व सरकारी गाड़ी से चप्पे घूम रही*
समाज को किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से भ्रमित कर गांव,बस्तियों और मोहल्ले में ज़्यादा अफवाहें फैलाई गई, जिसको महिलाओं और बच्चों ने बढ़ा चढ़ा कर तूल बनाया हुआ है*
वहीं काकादेव थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में शास्त्री नगर चौंकी क्षेत्र विजय नगर मलिन बस्ती कालोनियो में भी रात 9 बजे फर्जी अफवाह फैला कर कालोनियों के नीचे भीड़ एकत्र हुई और घरों की छत पर चोर को ढूंढ़ा भी गया, कहीं नहीं दिखा*
वहीं क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया गया,पुलिस के आने के बाद न ही कोई चोर दिखा और न ही कोई चोर पकड़ा गया*
लाठी डंडों के साथ महिलाएं और बच्चों ने गलियों में घूम घूम कर अफवाहों को तूल बनाया, लोगों को भी किया भ्रमित*
काकादेव थाना प्रभारी ने अफवाह फैलाने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी ने गलत तरीके से अफवाह फैलाई तो बख्शा नहीं जाएगा!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




