रिंग रोड के लिए शुरू हुआ समतलीकरण का कार्य
कानपुर नगर, एनएचएआइ की महत्वकांक्षी योजना, कानपुर के रिंग रोड के समतलीकरण का काम शुरु कर दिया गया है। यह रिंग रोड 93.2 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें रिंग रोड का 11 किलोमीटर का भाग आठ लें का होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरे निर्माण में10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कानपुर रिंग रोड के लिये समतलीकरण का कार्य शुरु हो चुका है और नए वर्ष में कार्य धरातल पर दिखने लगेगा। बताया जाता है कि निर्माण को पूर्ण करने के लिए इसे चार चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहले चरण में सचेंडी से रमईपुर का कार्य के लिए ठेकेदार तय हो चुका है। पहले चरण का कार्य की जिम्मेदारी राज कंट्रक्शन को दी गईं है तो वहीं दूसरे चरण का काम जो रमईपुर से उन्नाव के आटा तक कराया जाएगा, उसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड के हिलवेज कंट्रक्शन कंपनी लिमटेड को दिया गया है। मंधना से सचेंडी तक का कार्य भी राज कंट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा।बताया गया कि रिंग रोड़ से चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की सड़क को जोड़ा जायेगा। कार्य को देखते1 इंजीनियर व कर्मचारियों को रहने हेतु साइड कैंप का काम भी किया जायेगा। रिंग रोड में गंगा पुल, पांडु नदी पुल व नहर पुल के साथ ही रेलवे उपरगामी पुल तथा हाइवे से ऊपर गुजरने वाली सड़क का हिस्सा एलिवेटेड होगा, वही तीसरे चरण मेंआटा से मंधना तक 27.90किलोमीटर का काम क्या जायेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट