थाना स्वरूप नगर अपडेट
दबोचा गया ऑनलाइन ठगों का पूरा गैंग
ये गैंग भोले भाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार
मगर थाना स्वरूप नगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने इन 8 मॉर्डन नटवर लालों को कर लिया गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इमरान, कासिम अली, ओम रजवार, पीयूष सिंह, अरुण सिंह, पिसोरा सिंह व रजत कुमार है
इन सभी अभियुक्तों के पास से 10 अदद मोबाइल, 11 अदद सिम कार्ड, 3अदद आधार कार्ड, 4 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 2 अदद मतदाता पहचान पत्र, 2 अदद पेन कार्ड,15 अदद डेबिट कार्ड, 1 अदद क्रेडिट कार्ड, 7 अदद पास बुक, 15 अदद चेक बुक व 1450 रुपए बरामद
स्वरूप नगर थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडेय के नेतृत्व में बेनाझाबर चौकी प्रभारी रविंद्र राणा, उप निरीक्षक सौरभ सिंह, धीरेंद्र कुमार , तुषार अवस्थी, पुनीत तोमर ( साइबर),हेड कांस्टेबल फिरोज़ बदर( साइबर ), शरीफ खान(साइबर), कांस्टेबल विनीत, अक्षय, सोनू, सौरभ ( साइबर) व नितिन (साइबर ) ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




