मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है !!
*🔯अब मैं कैसे लड़ूंगा चुनाव…तेजस्वी का दावा..!*
१. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है।
२. तेजस्वी ने मीडिया के सामने नंबर डालकर चेक किया और दावा किया कि उनका नाम नहीं दिख रहा है।
*तेजस्वी ने कहा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, अब मैं कैसे चुनाव लडूंगा। मैंने गणना प्रपत्र भरा था।*
जो प्रक्रिया है उसके तहत चेक करने पर मेरा नाम नहीं आ रहा है।तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उसका नाम काटा गया है ।
चुनाव आयोग ने जब उनका नाम दिखाया 416 सीरियल नंबर पर तो मुंह गोबर सा हो गया ।
चारा बाप ने खाया, गोबर लौंडा उगल रहा।
#EC #SIR




