कानपुर ब्रेकिंग
जाम है शहर का झाम.. जनता खुद करें अपना इंतजाम
Video Player
00:00
00:00
जिस पार्टी की महापौर शहर में अतिक्रमण अभियान चला रही, उसी पार्टी के कार्यकर्ता लगा रहें पलीता
आरोप है कि चकेरी के लालबंगला बाजार में अतिक्रमण हटवाने पहुंची पुलिस के साथ भाजपा नेता की अभर्द्धता
वायरल वीडियो में दरोगा हाथ जोड़कर बोल रहें हैं कि “मैं दोबारा नहीं आऊंगा मार्केट”
क्षेत्रीय का आरोप है कि दुकानदार ठेले वालों से 500-1000 लेकर सड़क और फुटपाथ पर देते हैं कब्ज़ा
लालबंगला बाजार में दर्जनों बार अभियान चला, लेकिन सत्ता के लोग दोबारा करवा देते हैं कब्ज़ा
अब देखना यह होगा कि शहर के जिम्मेदार कोई एक्शन लेंगे या पुरानी निंजा टेक्निक अपनाकर मामला दबा देंगे..?
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट