*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*===============================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब के दौरे के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जब पीएम मोदी का विमान सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, तो वहां के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को सुरक्षा प्रदान की। यह एक विशेष सम्मान के रूप में देखा गया, जो भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत होते रक्षा संबंधों का संकेत है
*2* अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार समेत आमेर फोर्ट देखा, बेटी को गोद में लेकर घूमे, शीशमहल देखा; हाथियों ने स्वागत किया
*3* उप-राष्ट्रपति धनखड़ बोले- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कुछ नहीं, सांसद असली मालिक; 5 दिन पहले कहा था- सुप्रीम कोर्ट सुपर संसद जैसे काम कर रही
*4* वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन, उपराष्ट्रपति बोले- संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को समझाना होगा, वरना कड़वी दवा का स्वाद चखना होगा
*5* CJI पर विवादित टिप्पणी कर फंस गए निशिकांत दुबे? अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, की गई है कार्रवाई की मांग
*6* एक देश एक चुनाव पर ली जाएगी आम जनता की राय, JPC करेगी सभी राज्यों का दौरा; 17 मई से होगी शुरूआत
*7* ‘कांग्रेस अपना चुनाव चिन्ह हाथ से बदलकर लुंगी रख ले’, असम के CM सरमा का जोरदार हमला
*8* गुजरात में ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, अमरेली के रिहायशी इलाके में गिरा प्राईवेट कंपनी का प्लेन, आग लगी
*9* हाईकोर्ट बोला- शरबत पर रामदेव का बयान माफी लायक नहीं, अपने विचार अपने तक रखें, बयान ने आत्मा झकझोर दी; रामदेव हटाएंगे सारे वीडियो
*10* ‘मैं अपनी मर्यादा भूल गया’, ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
*11* लोगों के गुस्से के शिकार हुए J&K सीएम उमर अब्दुल्ला, रामबन लैंडस्लाइड पीड़ितों ने बीच सड़क घेर ली गाड़ी
*12* गोल्ड का नया रिकॉर्ड, 1 लाख रुपए पार, एक दिन में ₹3,330 बढ़ा सोना, चांदी ₹342 गिरकर ₹95,900 प्रति किलो पर पहुंची
*13* इकाना स्टेडियम में आज LSG Vs DC, सीजन में दूसरी बार होगा सामना; दिल्ली पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर
*14* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*==============================*