कानपुर ब्रेकिंग
फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।
राज्यकर विभाग की शिकायत पर जिलास्तरीय एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
राज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार सिंह ने 14 जून को कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच में सामने आया कि कुमार इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी फर्म को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए पंजीकृत कराया गया था।
फर्म का पंजीकरण स्वरूप नगर स्थित एक आवासीय पते पर दिखाया गया, जहां किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि नहीं पाई गई।
GST पोर्टल पर घोषित आंकड़ों के विश्लेषण में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 155.89 करोड़ और 2025-26 में 54.83 करोड़ रुपये की फर्जी बिक्री दर्शाई गई। जांच में कुल 37.87 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी की पुष्टि हुई।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गठित जिलास्तरीय एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए 14 दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर से बब्लू कुमार, दीपांशु शर्मा, प्रिंस पांडेय और बिंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




