सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हकीकत जानने पहुंचे एसडीएम, निरीक्षण में मिली खामियां।
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। सोमवार को सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवाल-जवाब किए। एसडीएम के औचक निरीक्षण से विद्यालयों में हलचल मच गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम बैद में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह औचक तरीके से पहुंचे। इस विद्यालय में केवल 8 बच्चे मिले। कम बच्चे मिलने पर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने शिक्षकों को छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने मौजूद बच्चों से विभिन्न विषयों में प्रश्न पूछे।
इसी तरह उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालय हरियापुर का भी निरीक्षण किया, जहां भी केवल 8 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए और पढ़ाई की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे।
विद्यालयों में बन रहे मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया। एसडीएम ने शिक्षण स्तर की बारीकी से जांच करते हुए शिक्षकों और बच्चों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में खेलकूद के संसाधनों की स्थिति भी देखी।
एसडीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखें और बच्चों की उपस्थिति में सुधार हो। उपजिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों की पढ़ाई की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए निरंतर निरीक्षण किया जाएगा।