*पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला के साथ हुई टप्पेबाजी*
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार में जहां जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जहां माफियाओं और अपराधियों पर कार्यवाही का कार्य लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर बेखौफ बदमाशों द्वारा आये दिन छिनैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह बुजुर्ग महिला के हाथ से कंगन को पुलिस कर्मी बनककर उतरवा लिये और लेकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार सोमवार 10 बजे राजकुमारी पत्नी सुरेश निवासी कालूकुंआ से फिजीयोथ्रोफी कराने ई-रिक्शा से आ रहीं थीं मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मयूर टाकीज रोड प्यारे मस्जिद के सामने रिक्शा रुकवा के अपने को पुलिस वाले बताकर कार्ड दिखाकर महिला के हाथ का कंगन उतरवा के रखने को बोले और एक सफेद पेज मे प्लास्टिक की चूडी बदलकर सोने के चार कंगन एक अंगूठी लेकर भाग गए गाड़ी काली रंग की है आगे वाला व्यक्ति हेल्मेट लगाया है पिछे वाला सफेद शर्ट पहने है।
बाँदा, ब्यूरो
अल्तमश हुसैन