प्रेम की अजब दास्तां : 15 दिन की दुल्हन को छोड़ शादीशुदा महिला सिपाही से रचाया ब्याह
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
21 अप्रैल 2025:
यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद और बदायूं के समधी-समधन के प्रेम प्रसंग के चर्चित मामलों के बाद अब हापुड़ से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। यहां बाबूगढ़ क्षेत्र के गजालपुर गांव निवासी एक नवविवाहित युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ फरार हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक की प्रेमिका एक महिला हेड कॉन्स्टेबल है, जिससे उसने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद ही मंदिर में शादी भी कर ली। इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी है।
युवक की फरवरी में हुई थी शादी
गांव गजालपुर निवासी नवीन की शादी 16 फरवरी को रसूलपुर गांव की नेहा नामक युवती से धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद नेहा को पता चला कि नवीन का पहले से ही महिला हेड कॉन्स्टेबल निर्मला के साथ प्रेम संबंध है। यह जानकर जब नेहा ने विरोध किया, तो नवीन ने निर्मला से मंदिर में शादी कर ली और दोनों फरार हो गए।
तीन बच्चों की मां है महिला हेड कॉन्स्टेबल
बताया जा रहा है कि नवीन ने न तो अपनी पहली पत्नी नेहा को तलाक दिया और न ही उसे अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला हेड कॉन्स्टेबल निर्मला तीन बच्चों की मां है और वर्तमान में हापुड़ जनपद में वन स्टॉप सेंटर में तैनात थी।
युवक की पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस
पीड़िता नेहा ने हापुड़ एसपी को शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि नवीन ने उसे जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, नवीन ने यह भी कहा कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखेगा, लेकिन जब नेहा ने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। नेहा की शिकायत के बाद कोतवाली देहात थाने में नवीन और महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ एसपी ने महिला हेड कॉन्स्टेबल को हाफिजपुर थाने में अटैच कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है