*शराब के ठेके दो लोगो की संदिग्धावस्था में मौत*
बांदा। शराब ठेके में संदिग्ध परिस्थितियो में दो बुजुर्गा की मौत हो गई। आसपास के लोगो का कहना है एक्सपायर शराब बेची जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के पीली कोठी देशी शराब ठेका नबंर में में 65 वर्षीय बुर्जर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कुछ देर के बाद पता चला कि दूसरे 70 वर्षीय बुजुर्ग की देशी शराब ठेका नबंर एक के पास मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में ले लिया। ठेका नबंर में मरने वाले बुजुर्ग का नाम भोला निवासी अर्जुनाह बताया है। जब कि दूसरे का नाम अज्ञात है। ठेका नबंर दो मे मौजूद मुल्लू निवासी सब्जी मंडी और कुछ अन्य लोगो ने बताया कि ठेके में एक्सपायर डेट की शराब बेची जा रही है। पढा लिखा तो पाउच देख कर वापस कर देते है। अनपढ लोग वही शराब पी लेते है। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि भोला आया तखत पर बैठ गया। शराब पीते ही वह लुढक गया। सूचना पाकर आबकरी इंपेक्टर अर्पण द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गई। उन्होने जांच पड़ताल किया। ठेका नबंर दो में काफी गंदगी मिली। अर्पणा का कहना है कि उसकी किस वजह से हुई है उसकी जांच की जा रही है। उधर उपनिरीक्षक अरबिंद सिंह का कहना है कि दोनो भिखारी थे। एक का शव ठैका नबंर दो पर मिला और दूसरे का शव स्टेशन रोड पर मिला है। दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। रिपेर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन