समस्त क्षेत्र वासियों को सरकारी 108 एंबुलेंस में ईएमटी और पायलट बनने का सुनहरा अवसर।
डिस्ट्रिक्ट हेड: शैलेन्द्र सिंह तोमर
22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईएमटी और पायलटों की सीधी भर्ती होगी संपन्न
—
कालपी (जालौन)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 और 102 एंबुलेंस में बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का जिला जालौन के कालपी तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईएमटी और पायलट बनने का सुनहरा अवसर आया है, जिसका संचालन एक कार्यदायी संस्था इएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज कर रही है।
शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 से 23 अप्रैल तक ईएमटी और 24 से 25 अप्रैल को पायलटों की सीधी भर्ती की जाएगी। इस सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था ग्रीन हेल्थ सर्विस के अधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को लाने-ले जाने के लिए 102 एम्बुलेंस, जबकि किसी भी प्रकार के इमरजेंसी केसों के लिए सभी नागरिकों हेतु 108 एंबुलेंस का उपयोग किया जाता है।
इन एम्बुलेंसों को चलाने के लिए कार्यदायी संस्था को पायलट और ईएमटी की आवश्यकता होती है, अतः संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। भर्ती की प्रक्रिया का चयन नियमानुसार किया जाएगा।
ईएमटी की भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट बायोलॉजी के साथ किसी भी विषय में स्नातक अथवा 2 से 3 वर्ष का मेडिकल हेल्थ केयर अनुभव का डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक है।
वहीं पायलट के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास, कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस तथा 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि तथा पिता का नाम एक समान होना अनिवार्य है।