*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*================================*
*1* जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, 3 लोगों की मौत, श्रीनगर हाईवे बंद; रामबन में लैंडस्लाइड के बाद मलबे में गाड़ियां और घर दबे
*2* संसद में प्रधानमंत्री प्रश्नकाल शुरू करने का सुझाव, साल में कम से कम 100 दिन सदन चलाने की भी मांग,किताब में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल की शुरूआत से विपक्ष के आरोपों पर जवाब देने और संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित करने की प्रवृत्ति को रोकने में बहुत मदद मिल सकती है।’
*3* अक्षरधाम में दर्शन, PM मोदी के साथ डिनर… कल भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
*4* नेशनल हेराल्ड केस, खड़गे बोले- हम डरेंगे नहीं, चार्जशीट में साजिश के तहत सोनिया-राहुल का नाम; भाजपा बोली- कानूनी जवाब दें, राजनीति न करें
*5* ‘मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास नहीं कुर्सी के लिए’, बक्सर में खड़गे बोले-राहुल-प्रियंका गांधी को डराने की कोशिश हो रही; मोदी सरकार के 11 झूठ गिनाए
*6* मुर्शिदाबाद हिंसा: भाजपा ने ममता की इस्तीफे की उठाई मांग, मालवीय बोले- RSS को दोष देकर गुमराह कर रही सीएम
*7* कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की विवादित टिप्पणियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा का इन बयानों से खुद को अलग करना सिर्फ़ क्षति नियंत्रण है, जबकि असल सवाल यह है कि दोनों सांसदों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
*8* निशिकांत दुबे का पूर्व CEC कुरैशी पर तगड़ा वार, आप चुनाव नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे
*9* क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का साथ आना तय हो गया है? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (यूटीबी) के मिलन की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे के शर्तों पर राज की पार्टी मनसे का नरम रुख देखने को मिला है
*10* संजय राउत ने कहा कि अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। सिर्फ भावनात्मक बातचीत जारी है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम वर्षों से साथ हैं। हमारा रिश्ता टूटा नहीं है… दोनों भाई गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे। हमने उद्धव जी की बात मान ली है: महाराष्ट्र के लिए अगर हमें (मनसे और शिवसेना-यूबीटी) साथ आने की जरूरत पड़ी तो हम साथ आएंगे
*11* काम की बात करिए, उद्धव और राज ठाकरे की सुलह के सवाल पर भड़क गए एकनाथ शिंदे
*12* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावना का स्वागत किया। उन्होंने इसे एक अच्छा कदम बताया। फडणवीस ने कहा, “अगर दोनों साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी। अगर लोग अपने मतभेद सुलझा लेते हैं तो यह अच्छी बात है
*13* कर्नाटक -सीईटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी से जनेऊ उतरवाने पर बवाल; कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित
*14* दिल्ली में नहीं होगी पानी की किल्लत, सीएम ने GPS वाले 1,111 टैंकरों को दिखाई हरी झंडी; कालाबाजारी पर लगेगी लगाम
*15* आज पहला मैच, PBKS vs RCB, हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना
*16* आज दूसरा मैच, MI vs CSK, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में चेन्नई जीती
*17* अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, सभी 50 राज्यों में प्रदर्शन, पोस्टर में लिखा- ट्रम्प को अल सल्वाडोर जेल भेजें
*===============================*