रूहेलखंड यूनिवर्सिटी की गलती से 2200 छात्र फेल, कॉलेज ने बढ़ाया तनाव, ABVP ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
मुरादाबाद: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी की लापरवाही ने मुरादाबाद के 2200 छात्रों का भविष्य अधर में लटका दिया है। हिंदू पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मार्कशीट में को-करिकुलर सब्जेक्ट में “नोट क्लियर” लिखकर उन्हें फेल कर दिया गया है। इससे न सिर्फ छात्रों की अगली कक्षा में प्रोन्नति रुकी हुई है, बल्कि उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ चुकी है।
कॉलेज प्रशासन ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह गलती विश्वविद्यालय स्तर की है, कॉलेज का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नाराज छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य कक्ष पर नारेबाजी की।
एबीवीपी के महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि अगर तीन दिनों में समाधान नहीं हुआ, तो परिषद आंदोलन करेगी। उन्होंने विवि प्रशासन को चेताया है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लफिरोज खान की रिपोर्ट