*खेत पर खड़ी गेहूं की फसल कटाने गए अधिवक्ता पर कुल्हाड़ी से हमला।*
हमीरपुर-मौदहा । तहसील के ग्राम बिहरका में अपने नलकूप पर मौजूद अधिवक्ता पर गांव के दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। अधिवक्ता को लहू लुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम बिहरका निवासी राम कीरत सिंह पुत्र राम अवतार सिंह पेशे से अधिवक्ता है। उन्होंने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी है कि मंगलवार की रात वह अपने गेहूं का खेत कटवाने को लेकर अपने नलकूप पर मौजूद थे तभी गांव के चंदन सिंह व राम सिंह वहां आ धमके और गाली गलौज करते हुए उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिस पर अधिवक्ता के सर में कुल्हाड़ी लगने से वह अचेत हो जमीन पर गिर पड़ा तभी हमलावर उसे मरा समझ मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता के परिजनों ने उसे लहुलुहान हालत में सरकारी अस्पताल मौदहा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने अधिवक्ता की हालत नाजुक देख का प्राथमिक उपचार कर मुख्यालय रेफर कर दिया। अधिवक्ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नगर के अधिवक्ता संघ ने इस घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दीपक धुरिया
ब्यूरो चीफ हमीरपुर