अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सपा नेता एजाज अहमद ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, NSG कवर बहाल करने की मांग
फिरोज खान की रिपोर्ट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सपा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चिंता जताई है।
पत्र में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के प्रमुख नेता हैं और वे लगातार देशभर में जनसभाएं, चुनाव प्रचार और पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं।
एजाज अहमद ने पत्र में उल्लेख किया कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। इसके बावजूद इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तो उनके पास से एन.एस.जी. (NSG) सुरक्षा कवर भी हटा लिया गया है, जो कि बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने गृह मंत्री से मांग की है कि अखिलेश यादव की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें दोबारा NSG सुरक्षा कवर प्रदान किया जाए, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई भी सेंध न लगा सके।
एजाज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “देश के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे प्रेरणास्रोत आदरणीय अखिलेश यादव जी की सुरक्षा में कमी करना एक सुनियोजित साजिश हो सकती है। अगर केंद्र सरकार द्वारा समय रहते सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाती, तो समाजवादी कार्यकर्ता सरकार को आईना दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे नेता किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम समाजवादी सिपाही खुद भी उनकी रक्षा में सक्षम हैं, लेकिन यह एक राष्ट्रीय प्रोटोकॉल और जिम्मेदारी है, जिसके तहत हम सुरक्षा की औपचारिक मांग कर रहे हैं।”
यह मुद्दा सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है और अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पत्र पर क्या कदम उठाती है।