ब्रेकिंग न्यूज – जालौन
नया मौसम, नई जगह और नया लड़का – हो गई सट्टे की बौछार
ब्यूरो चीफ: कालपी जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई के नया राम नगर, अजनारी रोड के पास सट्टे का नया ठिकाना बन गया है। एक बार फिर शुरू हुआ सट्टे का अवैध कारोबार, जहां लपक-टपक से तैयार हो रहे हैं नए सट्टेबाज।
इस बार मैदान में उतरे हैं लाखन कोरी, जो खुलेआम कहता है, “मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि मैं देता हूँ हफ्ता।”
यूको बैंक वाली गली, नया रामनगर, अजनारी रोड पर हो रहा है लाखों रुपए का सट्टा, जहां हर दिन उड़ाई जा रही हैं कानून की धज्जियाँ।
कौन है लाखन कोरी? किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है यह सट्टा?
सूत्रों के मुताबिक, लाखन कोरी पुलिस को नज़राना देकर खुद को सुरक्षित महसूस करता है।
यह पूरा मामला कोतवाली उरई क्षेत्र के डिप्टीगंज चौकी के अंतर्गत आता है।