खेत जोतने के नाम पर लिए पैसे, बाद में खेत देने से किया इनकार – पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार.
ब्यूरो चीफ जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर कालपी (जालौन), 13 अप्रैल 2025:
स्थानीय निवासी नासिर खान ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि खेत जोतने के नाम पर 1.70 लाख रुपये लेने के बावजूद, खेत मालिक लाखन सिंह अब खेत देने से इनकार कर रहा है और विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी है।
प्रार्थी के अनुसार, दिनांक 15 मई 2022 को खेती कार्य हेतु लाखन सिंह पुत्र गजराज यादव निवासी कोतवाली कालपी को उक्त राशि दी गई थी। यह रकम नासिर ने अपनी 3 वर्षों की मजदूरी और कुछ उधार लेकर दी थी। समझौते के अनुसार खेत जोतने की अनुमति दी जानी थी, लेकिन अब लाखन सिंह एवं उनका परिवार खेत में जबरन कब्जा बनाए हुए है और प्रार्थी को धमकियां दे रहे हैं।
पीड़ित नासिर ने प्रशासन से मांग की है कि या तो खेत जोतने की अनुमति दी जाए, या फिर उसकी दी गई रकम वापस करवाई जाए, ताकि विवाद की स्थिति समाप्त हो सके। प्रार्थी ने इस संबंध में कुछ प्रमाण जैसे वीडियो फुटेज, हस्ताक्षरित कागजात, और छायाप्रति भी संलग्न की है।
पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।