*गांव से बजार एवं विधालय जाने के लिए तैरना पड़ता है कीचड़ से भरा रास्ता*
हमीरपुर-मौदहा जहां एक तरफ योगी सरकार गढ्ढा मुक्त सड़क अभियान चला कर सड़क को मजबूत और पक्का बनाने का दावा करती है वहीं जिले में ऐसे भी गांव हैं जहां से लोगों का निकलने के लिए गांव के निकास वाले गंदे पानी एवं कीचड़ को पर कर निकालना पड़ता है स्कूल जाने वाले बच्चों को भी विद्यालय जाने के लिए पहले कीचड़ का सामना करना पड़ता है गांव वालों ने अपनी परेशानी को लेकर कई बार सरकार को इस बात की जानकारी दी धरना भी दिया लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस बात की शिकायत करी गई तो विकास खण्ड अधिकारी स्वयं इस बात का मुहाना करने गांव के लिए निकल लिए उन्होंने रास्ते में आने वाली परेशानियों का सामना किया तो वह भी देखकर हैरान हो गए कि जिले में इतने विकास के बावजूद गांव की इस स्थिति को देखकर हैरानी में पड़ गए हैरान होते हुए उन्होंने जवाब दिया कि मैं तो इस बात को सोच कर हैरान हूं कि आज भी इस तरह की परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है उन्होंने तुरंत ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को फोन कर ग्रामीणों की शिकायत को एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों का निवारण करने की बात कही एवं ग्राम वासियों से आश्वासन देते हुए कहा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा
दीपक धुरिया
ब्यूरो चीफ हमीरपुर
*गांव से बजार एवं विधालय जाने के लिए तैरना पड़ता है कीचड़ से भरा रास्ता*

Leave a comment
Leave a comment