जहर देकर पुत्री को मारने के आरोप में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ब्यूरो चीफ: शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने पति समेत चार ससुरालीजनों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए वादी हल्के पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कनेरा, थाना जलालपुर, जिला हमीरपुर ने बताया कि उन्होंने अपनी 27 वर्षीय पुत्री पूनम का विवाह मई 2018 में राहुल निषाद पुत्र कंदीलाल निवासी ग्राम रायड, थाना कालपी के साथ किया था। विवाह के समय अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, बावजूद इसके ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और पूनम को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।
वादी का आरोप है कि 9 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे उनकी पुत्री को ससुराल पक्ष द्वारा जहर देकर मार डाला गया। इस गंभीर आरोप के आधार पर पुलिस ने पति राहुल निषाद, ससुर कंदीलाल, सास सोमवती, जेठ जयकरण और देवर धर्मेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।