थाना बेकनगंज में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर महानगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दिनेश त्रिपाठी व अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना बेकनगंज में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य महिलाओं को एक सुरक्षित, संवेदनशील एवं सहयोगी वातावरण प्रदान करना है, जहां वे अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकें। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज *अभिषेक कुमार राहुल* भी मौजूद रहे।