ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव यूपी
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा गैर इरादातन हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
हिमांशू कश्यप पुत्र राजेश कश्यप निवासी ग्राम बाल्हेमऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 264/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/333/110/105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। नरेन्द्र प्रताप मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 01. राम प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र पूरन लाल ग्राम खाले कोडवा थाना सन्दना जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष । 02.अरविन्द पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम खाले कोडवा थाना सन्दना जनपद सीतापुर उम्र करीब 20 वर्ष को ग्राम प्रसादखेडा मोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
01.व0उ0नि नरेन्द्र प्रताप
02. हे0का0 ह्रदयनारायण
03. का0 अंकुश पवार