*सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय से थर्राया अपराध व अपराधियों का कुनबा*
*सजेती पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा।*
*दौरान ए चेकिंग पकड़े गए अपराधी लंबू और साहिब सिंह हैं।*
*दोनों अभियुक्त जंगल में वन्य जीवों के शिकार की फिराक में थे।*
*मगर उससे पहले ही चढ़ गए सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के हत्थे*
*अभियुक्त लंबू और साहिब सिंह के पास से एक अदद तमंचा 303 बोर, 2 अदद ज़िंदा कारतूस 303 बोर, एक अदद बड़ी बंदूक,एक अदद चाकू व एक अदद मोटर साइकिल UP 77 AM 5609 बजाज पल्सर बरामद।*
*अभियुक्त लंबू पर पहले से ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ है।*
*दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायिक अभिरक्षा में।*
*थानाध्यक्ष कमलेश राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, गौरव शौलिया,रमाकांत गौतम, धवल परितोष,अंशुल कुमार, बादाम सिंह,मुख्य आरक्षी लालमणि, कांस्टेबल सोनू चाहर व राकेश कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम।*
*सजेती पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट