सुलभ शौचालय के पास नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, अस्पताल पहुंचते ही थमीं सांसें – इलाके में मचा हड़कंप।
शैलेन्द्र सिंह तोमर, ब्यूरो चीफ, कालपी (जालौन)
जालौन: नगर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक सुलभ शौचालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। तत्काल स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला, उस वक्त उसकी सांसें चल रही थीं। बिना देरी किए उसे जालौन सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति की हालत नाले से निकलते वक्त बेहद गंभीर थी, लेकिन उसमें जान बाकी थी। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला दुर्घटना है, बीमारी का या कोई आपराधिक घटना।