कानपुर देहात ब्रेकिंग —
नौहा नौगांव गबन मामले में आरोपी ने जिला जज से लगाई न्याय की गुहार।
गबन का अपराधी मुकेश सिंह उर्फ बब्बन यादव ने जताई गिरफ्तार होने की आशंका।
थाना रसूलाबाद की पुलिस कभी भी कर सकती है ग्राम प्रधान को गिरफ्तार।
जिला जज की कोर्ट में आरोपी मुकेश यादव ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका।
प्रशिक्षु अधिवक्ता निर्भय सिंह यादव ने लगाई जमानत याचिका में आपत्ति।
थाना पुलिस द्वारा गबन मामले में वादी से की गई गहनता से पूछताछ।
विवेचक उ० नि० अमित पोरवाल कर रहे मामले की गहनता से जांच।
आगामी 18 मार्च को होगी आरोपी की याचिका पर सुनवाई।
बीडीओ रसूलाबाद ने नौहा नौगांव प्रधान के खिलाफ IPC की धारा 409 में दर्ज कराया था मुकदमा।
रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम नौहा नौगांव का है पूरा मामला।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




