*🌸🌾दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==================================22/12/2025*
*1* नेशनल हेराल्ड मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर राहुल, सोनिया गांधी समेत सात आरोपियों को नोटिस भेजा, 12 मार्च को अगली सुनवाई
*2* सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खत्म करने के बाद पहला पूरा वित्तिय वर्ष 2024-25 भाजपा के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हुआ, भाजपा को चंदे के रूप में 6654 करोड़ मिले, जबकि कांग्रेस के चंदे में भारी गिरावट आई है, कांग्रेस को इसी अवधि में 1297 करोड़ रुपए का चंदा मिला
*3* भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड समझौते पर मुहर, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री लक्सन से फोन पर की बात
*4* भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड डील फाइनल, भारत आने वाला आधे से ज्यादा सामान कल से ड्यूटी फ्री, कीवी फल और ऊन सस्ते होंगे
*5* कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गांवों पर मनरेगा खत्म होने का गंभीर असर दिखेगा
*6* उत्तराखंड सरकार मूकदर्शक बनी हुई है’, जंगलों पर अतिक्रमण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
*7* अरावली को लेकर भड़का आंदोलन, कई शहरों में पुलिस-प्रदर्शनकारी भिड़े, जोधपुर में भीड़ को खदेड़ा, सीकर में हर्ष पर्वत पर चढ़े लोग, उदयपुर में गिरफ्तारी
*8* एअर इंडिया प्लेन का एक इंजन हवा में बंद, दूसरे इंजन से दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग; 335 यात्रियों को मुंबई ले जा रहा था
*9* बुलडोजर ऐक्शन भी होगा, कफ सिरप पर सपा के हंगामे को लेकर CM योगी की दो टूक
*10* चुनाव आयोग केवल भाजपा के इशारे पर काम कर रहा’; केंद्र पर बरसीं सीएम ममता
*11* महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री माणिकराव कोकाटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धोखाधड़ी केस में राहत; विधायक बने रहेंगे
*12* बांग्लादेश में हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला, घर में घुसकर गोली मारी, कान के आर-पार निकली, हालत गंभीर
*13* बेहद खतरनाक, कट्टरपंथियों को पाल रही यूनुस सरकार; भारत विरोधी बयानों पर भड़कीं शेख हसीना
*14* सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना ₹1,805 बढ़कर ₹1.34 लाख का 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹7,483 महंगी होकर ₹2.08 लाख किलो पर पहुंची
*15* MP-राजस्थान, हरियाणा में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, कश्मीर में 1 फीट तक बर्फबारी, मुगल रोड बंद; यूपी-झारखंड में ठंड से 4 की मौत
*16* सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी, 85,500 पर पहुंचा, निफ्टी भी 190 अंक चढ़कर 26,150 पर कर रहा है कारोबार,मेटल, आईटी शेयरों में खरीदारी
*================================*




