*उन्नाव पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा, चोरी का माल बरामद*
ख़बर उन्नाव से है जहां थाना माखी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना माखी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चोरी की घटनाओं में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना माखी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




