किसानों की समस्याओं के प्रति किसान संगठन हुआ सक्रिय,
ब्यूरो उन्नाव
भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक लखनऊ मंडल अध्यक्ष शुजात अली ने किसानों के हित में संडीला एसडीएम को सोपा ज्ञापन। ग्राम रसूलपुर आ t माजरा हाफिज खेड़ा के लगभग 50 किसानों की जमीन चकबंदी व स्टे के नाम पर लगभग 50 वर्षों से नहीं मिल पा रही ,कई किसान अपनी जमीन को जब जोत करने पहुँचते हैं तो ग्राम के ही लोगों द्वारा कहा जाता कि पहले अपनी जमीन नपवा लो उसके बाद जहां पर हो ले लो काफी मुश्किलों के बाद जब किसान लेखपालों को लेकर आते हैं तो वही लोग लेखपालों से कहते हैं की गांव चकबंदी में है और गांव में स्टे लगा हुआ है सभी किसानों ने एकता बनाकर चकबंदी विभाग व राजस्व विभाग के दोनों लेखपालों को एसडीम महोदय के आदेश पर बुलाया तभी ग्राम प्रधान पति द्वारा लेखपालों को रोक दिया गया और बताया कि अगर जमीन नापने चले गए तो तुम लोगों की नौकरी चली जाएगी तभी किसान संगठन लखनऊ मंडल अध्यक्ष शुजात अली ने सभी किसानों को आश्वासन देते हुए कहा आप लोग हमारे ग्राम सभा के निवासी हैं परेशान ना हो आप लोगों की जमीन दिलाने का काम अधिकारियों द्वारा किसान संगठन लखनऊ मंडल अध्यक्ष शुजात अली वह पूरा संगठन आप लोगों की मदद में खड़ा रहेगा।




