मैं डॉन की बेटी हूँ, पर मेरी अपनी भी एक कहानी है’—हाजी मस्तान की बेटी ने पीएम मोदी से मांगी न्याय की भीख!
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी।
मुंबई/दिल्ली। मुंबई के पहले अंडरवर्ल्ड डॉन और ‘रॉबिनहुड’ कहे जाने वाले हाजी मस्तान की बेटी हसीन मिर्जा ने एक बार फिर देश की सत्ता के शीर्ष केंद्रों—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह—को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके ताजा बयानों ने न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है। हसीन मिर्जा का कहना है कि वे दशकों से अपनी पहचान और सम्मान की लड़ाई अकेले लड़ रही हैं।
“यह मेरे पिता की नहीं, मेरी आपबीती है”
इंटरव्यू के दौरान हसीन मिर्जा काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह सही है कि मैं डॉन हाजी मस्तान की बेटी हूँ, लेकिन जो जुल्म मेरे साथ हुआ, उसे मेरे पिता के अतीत से न जोड़ा जाए। यह मेरी अपनी कहानी है, मेरा अपना संघर्ष है।” उनका दर्द तब छलक पड़ा जब उन्होंने बताया कि उनकी पहचान छिपाई गई और उनकी जायदाद पर दूसरों ने कब्जा कर लिया।
हसीन मिर्जा के सनसनीखेज आरोप:
जबरन शादी और शोषण: हसीन ने आरोप लगाया कि 1996 में उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी शादी उनके मामा के बेटे से करा दी गई थी।
धोखाधड़ी और कब्जा: उनका आरोप है कि उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर उनकी पुश्तैनी संपत्तियों (जुहू स्थित बंगला और अन्य) को हड़प लिया गया।
हत्या की कोशिश और आत्महत्या का प्रयास: उन्होंने खुलासा किया कि उन पर जानलेवा हमले हुए और न्याय न मिलने के कारण उन्होंने तीन बार आत्महत्या की कोशिश भी की।
पीएम मोदी और अमित शाह से ‘कड़े कानून’ की गुहार
हसीन मिर्जा ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘तीन तलाक’ कानून की तारीफ करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में यह बड़ा कदम था। अब उन्होंने मांग की है कि:
रेप और किडनैपिंग जैसे जघन्य अपराधों के लिए कानून इतने सख्त हों कि अपराधी कांप उठें।
उन्हें उनकी संपत्ति और पहचान वापस दिलाने में केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे।
त्वरित न्याय (Immediate Justice) की व्यवस्था हो ताकि पीड़ितों को दशकों तक इंतजार न करना पड़े।
हाजी मस्तान: एक डॉन जिसकी बेटी आज न्याय के लिए भटक रही है
हाजी मस्तान, जो 60 और 70 के दशक में मुंबई का बेताज बादशाह था, आज उसकी बेटी सिस्टम के आगे बेबस नजर आ रही है। 25 जून 1994 को मस्तान के निधन के बाद से ही हसीन मिर्जा का कहना है कि उनका जीवन नर्क बन गया। उन्होंने अपनी माँ पर भी दबाव होने की बात कही और बताया कि कैसे परिवार के ही लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया।




