कानपुर D M साहब के मंसूबों पर पानी फेरते रोड पर बिना हेलमेट नजर आए दरोगा जी
टाइम्स एंड स्पेस चैनल
कानपुर ब्यूरो राहुल द्विवेदी
कानपुर D M साहब के मंसूबों पर पानी फेरते रोड पर बिना हेलमेट नजर आए दरोगा जी।
कानपुर के DM साहब ने सड़क हादसों को रोकने के लिए नो हेलमेट 🪖 नो पेट्रोल ⛽ का आदेश जारी किया था,जहां पर कही न कही पब्लिक आदेशों का कर रही पालन,लेकिन दरोगा जी DM साहब के आदेश को न मानने का जैसे संकल्प ले लिया हो।
कानपुर के VIP रोड पर बुलेट गाड़ी no UP 14 C O 6444 से बिना हेलमेट दरोगा जी गाड़ी चलाते नजर आए, और कानपुर के लोगों को ये संदेश दे रहे कि नियम पब्लिक के लिए है पुलिस के लिए नहीं।
अब देखना देखना ये है कि कानपुर के कमिश्नर साहब और DM साहब इन दरोगा जी का चालान करवाएंगे या फिर अपने द्वारा बनाए गए नियम मात्र पब्लिक के लिए ही बनाए गए है।
इन महोदय का कानपुर कमिश्नरेट पुलिस चालान न करके ये तो सिद्ध कर ही देंगे, कि जब सैया भए थानेदार तो डर कहेका।




