*उन्नाव – लखनऊ कानपुर हाईवे पर मौत का LIVE वीडियो आया सामने।*
उन्नाव – लखनऊ कानपुर हाईवे पर मौत का LIVE वीडियो आया सामने।
हाईवे पर ई-रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर।
टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक ट्रक के नीचे आया।
ट्रक ने चालक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत।
मृतक ई-रिक्शा चालक की पहचान दशरथ लोध (45) पुत्र भोला निवासी तिलक नगर कपूर मोटर्स ऐशबाग बाजार खला लखनऊ के रूप में हुई।
पूरा हादसा CCTV कैमरे में हुआ कैद।
लखनऊ से ससुराल बाबा खेड़ा चमरौली अजगैन कार्यक्रम में आया था मृतक दशरथ।
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ था हादसा।
शनिवार को पुलिस कराएगी शव का पोस्टमार्टम।
ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ में जुटी पुलिस।
अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली मोड़ का मामला।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




