*बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार हेतु लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*परीक्षा के समय क्या करें, क्या न करें, बोर्ड पर चस्पा होगी जानकारी*
*जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु दिए निर्देश*
कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होनी है तथा इन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी फरवरी माह में अयोजित की जाना है। अतः वर्तमान सत्र में मात्र दो माह का समय अध्ययन हेतु शेष है। बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
एपीसी रमसा डा सुजीत कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों में प्रति मंगलवार उमंग, प्रति शनिवार सीसीएलई तथा अन्य कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यदि किसी विद्यालय में उपरोक्त गतिविधियां पूर्ण हो चुकी है अथवा किसी विषय का अध्यापन कार्य अपूर्ण है तो उपरोक्त गतिविधियों के स्थान पर मुख्य विषयों का अध्यापन कार्य कराया जाये। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के संचालन के दौरान एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाये।
विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान विगत तीन वर्षाे के प्रश्न-पत्रों को अभ्यास हेतु गृह कार्य के रूप में दिया जाये तथा अवकाश उपरांत उनका विषय शिक्षक द्वारा निरीक्षण कर कमजोर बिन्दुओं पर शैक्षणिक कार्य कराया जाये। विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने हेतु क्या करे क्या न करे को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा तथा प्रार्थना सभा में चर्चा कर विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप पर साझा किया जाएगा। विद्यार्थियों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध टिप्स एण्ड ट्रिक्स विडियो को दिखाया जाये जिससे वे तनाव मुक्त होकर समय का उचित प्रबंधन कर सकें।
विद्यार्थियों को विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाकर उन्हें अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु मार्ग दर्शित किया जायेगा। उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की वेबसाइट पर तथा विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करने हेतु एवं परीक्षाओं से संबंधित अन्य शंकाओं के समाधान हेतु बोर्ड के हेल्प लाइन नं. 18002330175 को विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप पर साझा किया जाये।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO