आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज के द्वारा स्मृति 2024 आयोजित
आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज बर्रा के द्वारा स्मृति 2024 का आयोजन लाजपत भवन में धूमधाम से आयोजित हुआ। शुभारंभ सत्यदेव पचौरी पूर्व सांसद एवं रमेश अवस्थी सांसद तथा प्रो एस के अवस्थी उपकुलपति विवि कानपुर एवं कौशल किशोर दीक्षित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती एवं विद्यालय के प्रणेता स्व राधेश्याम मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। आए हुए अतिथियों का चेयरमैन वीके मिश्रा ने स्वागत किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा रामायण की प्रस्तुति करके धर्म एवं अनुशासन में चलने एवं मर्यादा में रहकर जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। छात्र छात्राओं ने गुजराती एवं पंजाबी कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभागार में चार चांद लगा दिए। मेधावी छात्र छात्राओं 2024 में 90% से अधिक नंबर पाने वाले हाई स्कूल एवम इंटर मिडिएट के छात्र छात्राओं को सम्मान एवं प्रथम तीन मेधावी छात्र छात्राओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। निदेशक अनिकेत मिश्रा एवं प्राची मिश्रा ने आज के बदलते परिवेश एवं शिक्षा की गुणवत्ता अनुशासन और समय के सदुप्रयोग के बारे में बताया तथा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की जड़ कड़वी है परंतु उसके फल मीठे हैं जितना कठिन संघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी। छात्राओं के द्वारा रानी पदमावती के जौहर के प्रदर्शन को सभी ने सराहा। इस मौके प्रमुख रूप से रोली त्रिपाठी जुली सिंह प्रतिभा कुशवाहा रचना दीक्षित तेजस्वी पाण्डेय मनमिंदर सिंह राजेश द्विवेदी सुरजन लाल कुंवर बहादुर मिश्रा गौरव शर्मा राजीव दत्ता आरती तिवारी कुलदीप साक्षी सहित काफी संख्या में विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट