UP के बाँदा मे पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूनम को अरेस्ट किया है। जो 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर उन्हे कंगाल कर देती थी। अब 7 वे शिकार की तलाश मे थी। एक व्यक्ति जाल मे फंस भी गया था …. इससे पहले ही पुलिस ने गैंग को अरेस्ट कर लिया। गैंग मे शामिल पूनम की फ़र्ज़ी माँ संजना गुप्ता व विमलेश वर्मा एवं धर्मेंद्र प्रजापति को भी पकड़ा गया है।
पूरा रैकेट ऐसे करता था काम….
पूरा रैकेट सादे तरीके से कोर्ट मैरिज के साथ शुरू करता था।शादी के बाद पूनम, दूल्हे के घर जाती और मौका पाकर गहने और पैसे चुराकर फरार हो जाती थी। शिकायतकर्ता शंकर उपाध्याय को निशाना बनाने से पहले वो छह लड़कों को लूटकर फरार हो चुके है। पूनम के सातवें शिकार शंकर उपाध्याय ने कहा कि उसे बताया गया कि लड़की कुंवारी है और रिश्ते की तलाश कर रही है।आरोपी विमलेश ने शंकर से संपर्क किया और कहा कि वह दोनों की शादी करा देगा लेकिन उसे करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे.शंकर भी इस बात पर सहमत हो गए। इनसे आधार कार्ड मांगे गए तो पोल खुल गई।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट