क्रिसमस के मौके पर एच एस क्रिकेट अकादमी ने बांटी खुशियां
एच एस क्रिकेट अकादमी ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। अकादमी ने जरूरतमंदों के बीच कपड़े, खाद्य सामग्री और छोटे बच्चों को खिलौने वितरित किए। यह कार्यक्रम अकादमी के कोच हर्षित शुक्ला की पहल पर आयोजित किया गया।
इस दौरान कोच हर्षित शुक्ला के साथ सौरभ झा, सुधीर श्रीवास्तव, नमन श्रीवास्तव, यश कुमार और अभय यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर क्रिसमस की खुशियां साझा कीं।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अकादमी के इस प्रयास की सराहना की। कोच हर्षित शुक्ला ने कहा, “क्रिसमस का असली मतलब खुशी बांटना है। हम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में योगदान करते रहेंगे।”
इस पहल ने समाज में सहयोग और सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया और लोगों को प्रेरित किया।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट