*सबसे अधिक अरबपतियों वाले देशों में भारत तीसरे नंबर पर, एक साल में 42% उछली दौलत*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। अमेरिका और चीन के बाद यह सबसे अधिक संख्या है। इतना ही नहीं, सालभर के भीतर इन अरबपतियों की दौलत में 42 फीसदी का इजाफा भी हुआ है। अमेरिका स्थित रेटिंग एजेंसी यूबीएस की बिलेनियर एंबीशन्स रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं।
*बिलेनियर एंबीशन्स रिपोर्ट के मुताबिक, सालभर में भारत ने 32 नए अरबपति जोड़े हैं। 2015 के बाद से, देश में अरबपतियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO