*यूपी के 95 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने क्रिसमस पर दिया तोहफा*
* यूपी सरकार ने क्रिसमस के अवसर पर 95 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।
* इनमें से सात अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है, जबकि 38 आईएएस अफसरों को जिलाधिकारी और विशेष सचिव स्तर से सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है।
*यह आदेश बुधवार को राज्य के नियुक्ति विभाग द्वारा जारी किया गया। सचिव से प्रमुख सचिव बने अफसर प्रदेश सरकार ने 2000 बैच के सात आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया है।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिर्पोट