विकास प्राधिकरण के जोन एक के भ्रष्ट कर्मचारियों के लापरवाही
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
एक के बाद एक बहु मंजिला इमारत तैयार जिम्मेदार खामोश*
थाना जाजमऊ की चौकी शिव गोदावरी अंतर्गत एक नहीं आधा दर्शन से अधिक अवैध तरह बिना मानक बनाई जा रही है बहु मंजिला इमारत*
विकास प्राधिकरण नगर निगम और क्षेत्री पुलिस की अनदेखी के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा*
चौकी शिव गोदावरी के चंद कदम दूरी पर बने रोयल कम्पाउंड में बिना मानक बन रही छै मंजिला इमारत जिम्मेदार खामोश*
विकास प्राधिकरण के जोन एक मे बनाए जा रहे अवैध निर्माण की लगातार खबरे चलने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होना*
साफ दरसाता है विकस्प्राधिकर्ण नगर निगम और सम्बन्धित पुलिस किसी बड़ी अनहोनी का कररही है इन्तेजार*
अवैध तरह निर्माण करवाने वाले और भू माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में लगातार हो रहे हैं अवैध निर्माण*
मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने में नाकाम दिखाई दे रहा है विकस्प्राधिकर्ण*
आपको जानकर हैरानी होगी अधिकतर अवैध निर्माण करवाने वाले खुद को बताते हैं भाजपा के कार्यकर्ता
सायद इसी दहशत में विकस्प्राधिकर्ण नगर निगम और छेत्री पुलिस नही करती कोई कार्रवाई
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO