कानपुर के भा से सपा के चर्चित विधायक हाजी इरफान सोलंकी 2022 के एक आगजनी के मुकदमे में पिछले 20 महीने से महाराजगंज जेल में बंद है. मुकदमे में जजमेंट कई बार टल जाने से वादी और प्रतिवादी ने देरी को लेकर कई सवाल उठाए थे. सोमवार 27 मई को इरफान को कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आना है. अदालत ने इरफान सोलंकी को तलब किया है जिसके चलते आज फैसला होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात कर दी गई है.
विधायक इरफान सोलंकी के आने से पहले ही उनके भाई रिजवान सोलंकी को न्यायालय में आते हुए देखा गया. न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की बंदोबस्त ने आज इरफान के जजमेंट की उम्मीद बढ़ा दी है. 300 पुलिस कर्मी अधिकारियों समेत परिसर में लगाए गए हैं जो आने जाने वाले संदिग्ध और अराजक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है क्योंकि लंबे समय और कई तारीखों से टल रहे फैसले ने बाद अगर आज फैसला सुनाया गया और तो कहीं न कहीं विधायक के हक में फैसला हुआ तो भी और हक में नही रहा तो भी भारी संख्या में विधायक के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता भीड़ से सुरक्षा के इंतजाम खराब कर सकते हैं.
शादाब अन्सारी की रिपोर्ट