कानपुर पुलिस अपडेट
कानपुर पुलिस ने शुरू किया टाप चिन्हित अपराधियों के खिलाफ अभियान
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने एवं शहर को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए ड्रग माफियाओं, भूमाफियाओं, हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 अपराधियों के सत्यापन के लिए कार्रवाई जारी हो चुकी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह,पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल,पुलिस उपयुक्त सेंट्रल आर एस गौतम एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविंद्र कुमार द्वारा सर्कल स्तर पर टीमें बनाकर थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ टाप चिन्हित अपराधियों,जिलाबदर अपराधियों, ड्रग माफिया,भू माफिया व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के यहां दबिश देकर अपराधियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के साथ-साथ उनकी वर्तमान गतिविधियों एवं स्थितियों के बारे में जानकारी ली गई।
अभियान के तहत चारों जोनों में अपराधियों के यहां दबिश, चेकिंग के दौरान उचित कार्रवाई की है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट