इंडियाज फर्स्ट वन मिलिनीयर शो की दी गयी जानकारी
सभी को मिलेगा ज्ञान पर आधारित रियलिटी शो में मौका
उन्नाव
। देश के लिए अनूठे और महत्वपूर्ण मनोरंजन का संवर्धन करते हुए, एक नया और उत्साहजनक क्विज रियलिटी शो, “इंडियाज फर्स्ट वन मिलिनीयर शो” का आयोजन किया जा रहा है।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित “पिपुल्स विजन फिल्म प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड”, द्वारा किया जा रहा है। इस टी वी शो के निर्देशक एस के जायसवाल, ओमप्रकाश, अंशिका सिंह, श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी और रेड क्रॉस उन्नाव के वाईस चेयरमैन डॉ मनीष सिंह सेंगर, इवेंट मैनेजर राहुल कश्यप आदि ने उन्नाव के कई स्कूल और संस्थानों में अपनी टीम के साथ पहुंच कर शो की जानकारियां दीं। आयोजकों ने बताया देश के हर नागरिक को अपने ज्ञान के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर है ये। शो के माध्यम से प्रतिभागी नाम, शोहरत और आर्थिक मजबूती हासिल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से अगर इंसान चाहे तो अपने दिमाग की शक्ति से अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकता है। शो का उद्देश्य मानवीय बुद्धिमत्ता को एक मंच देना और समाज को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है। इस प्रतियोगिता में शहरी और ग्रामीण नागरिक भाग लेकर अपनी बुद्धिमत्ता को प्रदर्शित कर सकते हैं।पूरे भारतवर्ष में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके। www.ifomshow.com इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी भारतीय नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। न्यूनतम उम्र 11 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष है। स्टूडेंट, वर्किंग पर्सन, हाउसवाइफ या किसी भी कारोबार से जुड़ा हर व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण ऑनलाइन ऑडिशन होगा जिसमें तीन राउंड होंगे जो इन तीन राउंड को जीतेगा। वह प्रतियोगिता के दूसरे चरण में जाएगा। अंतिम चरण में तीन प्रतियोगियों के बीच महा मुकाबला होगा। तीसरे स्थान के विजेता को 5 लाख रुपये, दूसरे स्थान के विजेता को 10 लाख रुपये, और फाइनल विजेता को 1 करोड़ रुपये का बड़ा पुरस्कार मिलेगा। आयोजकों ने इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के प्रबंधन में जयपुरिया स्कूल, सी टेक टेक्निकल कॉलेज, शिक्षा कोचिंग सहित कई अन्य कलात्मक संस्थाओं में शो की व्यापक जानकारियां दीं। टीम ने संस्थाओं के प्रमुखों और संस्थाओं ने टीम को प्रतीक चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट