* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*1* ‘शहजादे ने कहा- देश में आग लग जाएगी, इन लोगों को चुन-चुन कर साफ करो’; राहुल के बयान पर बोले पीएम मोदी
*2* हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गालियां और धमकी दी जाए, मैं डरने वाला नहीं। तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा। आगे आना वाला पांच साल देश हित में बड़े फैसलों के होंगे
*3* मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।
*4* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मां भारती के टुकड़े किए। उत्तराखंड वीर संतान को जन्म देती है, कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दिया। कोई मछुआरे जाता है तो वो वाह जेल में है।मोदी ने सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन दी। नियत सही तो नतीजे सही
*5* कांग्रेस की 11वीं लिस्ट, 17 कैंडिडेट्स के नाम, आंध्र प्रदेश में सीएम जगन मोहन की बहन शर्मिला को टिकट, अब तक कुल 231 कैंडिडेट्स का ऐलान
*6* हम माफी मांगते हैं; भ्रामक विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट में बोले बाबा रामदेव, पेशी पर खुद पहुुंचे
*7* भ्रामक विज्ञापन केस- रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी, अदालत ने कहा- यह मान्य नहीं; सरकार से सवाल- आंखें क्यों मूंदे रखीं
*8* जेल से बाहर आएंगे AAP सांसद संजय सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने बेल पर रिहा करने के दिए आदेश
*9* छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, LMG, AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद, गृहमंत्री बोले- ये चिंता का विषय; रुक-रुक कर फायरिंग जारी
*10* मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल, जेपी नड्डा से कहा- मेरे साथ छल हुआ
*11* लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में भाजपा को झटके पर झटका; टिकट पक्का देख कांग्रेस में आ रहे भाजपाई
*12* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि भगवान राम सबके हैं। भाजपा कितनी भी कोशिश कर लें, भगवान राम या धर्म पर उसका एकाधिकार नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनावों को भावनात्मक मुद्दों के बजाय जनता के मुद्दों पर लड़ेगा
*13* सेंसेक्स – निफ्टी में गिरावट पर मिड – स्मॉलकैप स्टॉक्स से बाजार गुलजार, 2.52 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति।