*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* भाजपा की पांचवीं लिस्ट आज आ सकती है, पूर्व एयरफोर्स चीफ भदौरिया को टिकट संभव; पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने की चर्चा
*2* केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली करेगा I.N.D.I.A ब्लॉक, 31 मार्च को रामलीला मैदान में होगा आयोजन; जेल से सरकारी कामकाज कर रहे केजरीवाल
*3* RKS भदौरिया बीजेपी में शामिल हुए,रह चुके हैं वायुसेना के अध्यक्ष, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की,मिल सकता है लोकसभा चुनाव में टिकट
*4* अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस बढ़ा, दोनों सीटों पर राहुल-प्रियंका उतरेंगे या फिर कोई और; अभी तक तय नहीं
*5* ‘देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…’, प्रियंका गांधी ने चुनावी बॉन्ड को लेकर BJP पर दागे सवाल
*6* बॉर्डर पर होली: लेह में रक्षामंत्री ने जवानों को लगाया रंग, कहा- लद्दाख भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी<<+D®2>>
*7* कर्नाटक सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- हमारी पानी की किल्लत दूर करने के लिए केंद्र को फंड रिलीज करने का निर्देश दें
*8* BJP से कब तक दूर रहेंगे मुसलमान? मोदी सरकार अभी कई कार्यकालों तक रहेगी…’, पार्टी प्रत्याशी अब्दुल सलाम ने कही बड़ी बात
*9* क्या हनुमान बेनीवाल के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गई ज्योति मिर्धा ? नागौर लोकसभा सीट का बेनीवाल कांग्रेस गठबंधन से बिगड़ सकता है समीकरण
*10* लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दो सांसद का टिकट कटा
*11* दर्दनाक: युपी मेरठ में चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा, तेज धमाके के साथ कमरे में लगी आग, चार बच्चों की मौत, पति-पत्नी घायल
*12* इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को 09 बजकर 5 मिनट आरंभ हुई है और इसका समापन 25 को दोपहर को होगा। इस तरह से पूर्णिमा तिथि दो दिनों तक रहेगी। वैदिक पंचांग के अनुसार होलिका दहन 24 मार्च को रात्रि 11 बजकर 12 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट के बीच किया जा सकता है<<+D®2>>
*13* 49 पर राजस्थान को दूसरा झटका, यशस्वी 24 रन बनाकर आउट, मोहसिन को मिली सफलता।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट