केडिए द्वारा जल्द किया जायेगा शहर के घाटों का सुन्दरीयकरण
बिठूर से लेकर सिद्धनाथ घाट जाजमऊ तक के घाटों का होगा कायाकल्प
घाटो के रास्तांे से हटाया जायेगा अतिक्रमण, होगी पार्किंग की व्यवस्था
कानपुर नगर, कानपुर में विकास का कार्य तेजी से साथ किया जा रहा है। अब केडिए द्वारा जल्द ही बाटनिकल गार्डन तथा बिठूर के साथ-साथ शहर के सभी घाटों का सौन्दरीयकरण कराया जायेगा। बिठूर से लेकर जाजमऊ सिद्धनाथ घाट पडने वाले हर घाटों का कायाकल्प किया जायेगा।
कानपुर में बहने वाली गंगा नदी के तटो पर दर्जनो की संख्या में प्राचीन घाट है। कुछ घाटों को छोडकर लगभग सभी घाट बदहाली से जूझ रहे है, लेकिन अब जल्द ही बिठूर से लेकर जाजमऊ तक पडने वाले सभी घाटो का कायाकल्प कराया जायेगा और इसके लिए कैडिसे द्वारा तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि बाटनिकल गार्डन व बिठूर से लेकर जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट तक सभी घाटों का सुन्दरीय करण कराया जायेगा। इस कार्य योजना में घाटों तक जाने वाले मार्गो के अतिक्रमण को हटाया जायेगा तथा यहां आने वालो के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था के साथ बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य के लिए जल्द ही आर्किटेक्ट के माध्यम से होने वाले कार्यो की रूप-रेखा तथा कुल लागत मून्य तैयार कराया जायेगा। बताया जाता है कि घाटों पर स्नान करने वाले विशेष रूप से महिलाओं के लिए कमरो की भी व्यवस्था की जायेगी।
हरिओम की रिपोर्ट