*कानपुर
*सचेंडी थाना क्षेत्र में ऑपरेशन सुदर्शन हवा-हवाई…*
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के ऑपरेशन सुदर्शन अभियान ने सचेंडी थाना क्षेत्र में तोड़ा दम
सचेंडी थाना क्षेत्र भौती में स्थित कई ढाबों और होटलों पर धड़ल्ले से खुलेआम पिलाई जाती है शराब,
*शाम होते ही शहर के आसपास क्षेत्र के शराबियों का लगा रहता है इन होटल में जमावड़ा वहीं पूर्व में कई बार झगड़ा होने पर थाना सचेंडी में किया गया गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत मगर आज तक इन होटल और ढाबों में शराब पिलाने पर नहीं लग पाई लगाम….*
सूत्र – टाइट सिस्टम और रसूखदार होने की वजह से नहीं होती कार्यवाही।
*पुलिस आयुक्त ने खुले में शराब पिलाने और पीने वालों पर लगाम लगाने की मंशा से चलाया था ऑपरेशन सुदर्शन….*
स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी IPS के तैनाती के बाद भी क्षेत्र में खुलेआम शराब पिलाने वालों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम
*कानपुर कमिश्नरेट सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला…
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




