मार्ग दुर्घटना में चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल
आगे चल रहे डंफर ने मारी अचानक ब्रेक, पीछे से घुसा ट्रक
कानपुर नगर, कल की बीती देर रात घाटमपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके कारण उस ट्रक के पीछे चल रहा एक डफंर ट्रक में घुस गया तो वहीं उसके पीछे दूसरा डंफर भी टकरा गया। हादसे में पीछे वाले डंफर के चालक तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर क्षेत्र के पतारा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लग दी, जिससे उसके पीछे चल रहे दो डंफर पीछे से ट्रक से भिड गये। इस हादसे में पीछे चल रहे ट्रक का चालक तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनो घायलों को हैलट भेज दिया गया। बताया जाता है कि हादता पतारा के टेनापुर मोड के पास हुआ तथा इसमें दिव्यांश तथा अखिलेश जो हमीरपुर के रहने वाले है वह बुरी तरह जख्ती हो गये है।
हरिओम की रिपोर्ट




