आज से हर रविवार संचालित होगी आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस।
कानपुर नगर, रेलवे द्वारा नई ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से दिलली तथा ओडिशा के जगन्नाथ धाम जाने वालो को काफी सुविधा हो जायेगी। यह नई ट्रेन आज से कानपुर संेट्रल से हर सप्ताह संचालित की जायेगी।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रास्ते दिल्ली और ओडिशा के जाने वाले यात्रियों के लिए नई ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि ट्रेन संख्या 18427-18428 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 9 मार्च से शुरू कर दिया गया है तो वहीं ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस अब हर रविवार को 10 मार्च से संचालित की जायेगी, जिसका ठहराव सेंट्रल स्टेशन पर भी होगा।
हरिओम की रिपोर्ट




